बीकानेर में डेढ़ साल के शिशु की दूरबीन द्वारा पत्थरी का सफल ऑपरेशन !




बीकानेर, 21 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कोठारी अस्पताल में 18 माह के शिशुु का दूरबीन द्वारा पत्थरी निकालने का सफल ऑपरेशन किया गया। यूरोसर्जन डॉ. रूचिर एरन ने सोमवार को बताया कि जिले के बज्जू तहसील कोलायत निवासी शिवम् पुत्र सुनिल कुमार की पेशाब की थैली में बड़ी पत्थरी का दूरबीन द्वारा (पीसीसीएनएल पद्धति से)निकालने का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. ऐरन ने बताया कि मरीज की पेशाब में खून आने व पेशाब करते समय रोने की तकलीफ  विगत 4-5 माह से थी। काफी जगह उपचार लेने के बावजूद मरीज को किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। मरीज के परिजन अस्पताल के वरिष्ठ नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.गोरव गोम्बर एवं डॉ. प्रतापसिंह से उपचार हेतु परामर्श लिया। विभिन्न प्रकार की जांचें करवाने पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त शिशु के पेशाब की थैली में पत्थरी है जिसके कारण मरीज को उपरोक्त परेशानियां हो रही है। मरीज की गंभीर परिस्थिति को देखते हुए मरीज को डॉ. रूचिर एरन से ऑपरेशन की सलाह दी गई जिसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई एवं जटिल ऑपरेशन को सफ लतापूर्वक किया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि इतने छोटे शिशु में पत्थरी होना असामान्य बात है ओर उसका दूरबीन द्वारा न्यूनतम रक्त स्त्राव से ऑपरेशन करना बहुत ही कठिन होता है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. रूचिर एरन, एनेस्थिटिस्ट डॉ. सतनाम अरोड़ा व नर्सिंग कर्मचारी मृदुला व्यास एवं विरेन्द्र पडि़हार थे। ऑपरेशन के बाद बच्चा पूर्णत: स्वस्थ्य है उसे दूसरे दिन ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।