बीकानेर, 23 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिले में किए गए नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो रहे हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेस में मेहता की सराहना देखने-सुुनने को मिली और अब बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने भी कलेक्टर मेहता के नवाचारों को सराहा है। दरअसल गहलोत जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बीकानेर जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लोकार्पण तथा मेडिकल विंग एवं साइकिल वेलोड्रम के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कार्यक्रम में कोविड की दूसरी लहर के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिले में हुए नवाचारों की सराहना की। गहलोत यह भी बोले कि इन नवाचारों से राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का मान बढ़ा है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि जिले में आगे भी नवाचार आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने जिले के वेक्सीनेशन ऑन व्हील्स तथा डोर टू डोर वेक्सीनेशन कार्यक्रम की सराहना की। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी जिला कलक्टर द्वारा किए जा रहे नवाचारों को सराहा।
बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता के नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब सीएम अशोक गहलोत ने की सराहना