राजेंद्र राठौड़ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में गिनाए कोरोनाकाल में किए भाजपा द्वारा किए गए सेवा कार्य




बीकानेर, 05 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को कहा कि कोरोनाकाल कोविड-19 की पहली लहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आह्वान पर पार्टी ने देश व प्रदेशभर में भोजन, राशन, पानी, दवाइयां इत्यादि को लेकर जरूरतमंदों की मदद की, इसी तरह दूसरी लहर में चिकित्सा सुविधाओं, राशन, भोजन मदद को लेकर पार्टी ने सेवा के कार्य किये। बीकानेर भाजपा मीडिया विभाग के संभाग संयोजक मुकेश आचार्य ने बताया कि संभाग के पत्रकारों के साथ वर्चुअल प्रेस-कांफे्र्रं स में राठौड़ ने कहा कि राज्य के गांवों, कस्बों व शहरों में भाजपा कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा में लगे रहे। प्रदेशभर में भाजपा के सेवा कार्यों में फेस कवर 9 लाख 98 हजार से अधिक, भोजन के पैकेट 6 लाख 41 हजार से अधिक, राशन पैकेट 3 लाख 30 से अधिक, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी अभियान में स्वास्थ्य जागरूकता के लिये 2 लाख 57 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लियाए टीकाकरण अभियान में 2 लाख 54 हजार 10 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई, मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान में 40872 बूथों तक सम्पर्क किया गयाए वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों की सेवा में 93 हजार 137 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, 467 रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन कैम्पों में 26153 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं 20 अप्रेल 2021 को पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जिसमें 45 कार्यकर्ताओं ने समर्पित होकर दिन.रात जरूरतमंदों के फोन रिसीव कर 14 हजार से ज्यादा आये कॉल्स में से 10906 का निस्तारण किया, इसके अलावा पार्टी की जिला इकाइयों ने प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन शुरु की, जिनमें 36 हजार कॉल्स में 28500 का समाधान हुआ, इसके अलावा सांसदों, विधायकों ने अपनी.अपनी हेल्पलाइन के जरिये भी लोगों की मदद की।


अनाथ बच्चों की पढ़ाई व आजीविका में पूरी मदद करेगी भाजपा


राठौड़ ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व जेपी नड्‌डा के आह्वान पर पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में अनाथ बच्चों की पढ़ाई व आजीविका में पूरी मदद करेगी, मैंने स्वयं ने संकल्प लिया है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्नातक तक पढाई का जिम्मा, आजीविका में मदद व बेटियों की शादियों में कन्यादान के माध्यम से मदद करेंगे, साथ ही हमारे जनप्रतिनिधियों ने भी संकल्प लिया है। वर्चुअल प्रेसवार्ता में भाजपा राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश मीडिया के मुकेश भारद्वाज, चम्पा लाल रामावत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, बीकानेर संभाग मीडिया संयोजक मुकेश आचार्य, चूरू के रवि दाधीच, गंगानगर के गौरव बंसल, हनुमानगढ़ के दीपक खाती, बीकानेर के मनीष आचार्य, अशोक प्रजापत, भी जुड़े थे।