बीकानेर, 23 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। चेक रिपब्लिक वल्र्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम की घोषणा कर दी गयी है। घोषित हुई भारतीय टीम में बीकानेर के श्यामसुंदर स्वामी का चयन किया गया है। स्वामी के चयन होने पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के आजीवन अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, राज्य संघ के के के जादम, सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर, बीकानेर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय खत्री, सचिव शक्ति रतन रंगा सहित तमाम खेल संघ के पदाधिकारियों व खिलाडिय़ों ने बधाई दी। आगामी 3 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक चेक रिपब्लिक में आयोजित होने वाली वल्र्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान के श्यामसुंदर स्वामी [बीकानेर] भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं इस दौरे पर जाने वाली टीम में प्रशिक्षक के रूप में राजस्थान के अनिल जोशी [बीकानेर] को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि कंपाउंड टीम में श्यामसुंदर स्वामी इससे पहले भी अनेक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश को पदक दिलवा चुके है, ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके श्याम सुंदर के साथ जम्मू कश्मीर के राकेश कुमार का भी चयन किया गया है वही रिकर्व टीम में उत्तर प्रदेश के विवेक चिकारा व हरियाणा के हरविंदर सिंह को टीम में जगह मिली है। इसी दौरे पर टोक्यो ओलंपिक से पूर्व क्वालीफ ाई टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे जिसमें भारतीय कंपाउंड महिलाओ मे उतरप्रदेश कि ज्योति कुमारी ओलंपिक क्वालीफ ाई के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। उसके साथ महाराष्ट्र के आदिल अंसारी भी हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि भारतीय कंपाउंड पुरुष व रिकर्व पुरूष पहले से ही टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफ ाई कर चुके है, इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में प्रशिक्षक अनिल जोशी के साथ कुलदीप वेदवान भी रहेंगे। (FILE PHOTO}
श्याम सुंदर स्वामी का भारतीय तीरंदाजी टीम में चयन, अनिल जोशी होंगे भारतीय टीम के प्रशिक्षक