बीकानेर [सीके न्यूज/छोटीकाशी]। स्वामी श्री कृष्णानंद जी सरस्वती द्वारा संस्थापित भारतीय सेवा समाज एवं डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली के बैनर तले समीपवर्ती दासौड़ी के राजकीय स्वामी कृष्णानंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आईबूसैवी फाउण्डेशन द्वारा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन भेंट की गयी है। स्वामी कृष्णानंद राजकीय अस्पताल के भामाशाह भंवर पृथ्वीराज रतनू की प्रेरणा से ट्रस्ट के प्रतिनिधि डॉ. यूनिस खिलजी के सदसहयोग प्रेरणा से यह मशीन भेंट की गयी है। इस अवसर पर अस्पताल की प्रभारी डॉ. सुमन बिश्नोई के करकमलों में भेंट की गयी। इस अवसर पर दासौड़ी के सरपंच मोहनदान रतनू, पूर्व सरपंच रामदयाल रतनू, डॉ. सतार खिलजी, प्रभूदान, मोहनदान, किशनदान, डूंगरदान, अणदाराम, सवाईदान, दुर्गादान रतनू, कैलाश, सवाई सिंह रतनू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। इस पुनीत कार्य के लिए भंवर पृथ्वीराज रतनू, कैलाश सिंह, सवाई सिंह रतनू ने हार्दिक आभार प्रकट किया।
दासौड़ी के राजकीय स्वामी कृष्णानंद पीएचसी में आईबूसैवी फाउण्डेशन द्वारा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन भेंट