गोचर के विकास में दानदाताओं ने 51 लाख दिए, पूजन के साथ देवीसिंह भाटी की मौजूदगी में दीवार का काम शुरू !






बीकानेर, 17 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि गोचर, ओरण, तालाब के आगोर की सुरक्षा समाज करे-सरकार के भरोसे नहीं रहे, सरकार के भरोसे पहले ही बंटाधार हो गया। जैसलमेर रोड़ स्थित शरह नत्थानिया गोचर भूमि पर भाटी के नेतृत्व में गोचर की चारदीवारी करने से पहले भूमिपूजन के बाद भाटी बोल रहे थे। इससे पहले पंडित राजेंद्र किराडू ने  मंत्रोच्चार के साथ चारदीवारी हेतू भूमिपूजन करवाया। समय के अनुसार शहर आगे बढ़ रहा है। हालांकि पहले यहां समाज का नियंत्रण था लेकिन अब जैसी स्थितियां बन रही है उस हिसाब से सभी मौजीज लोगों ने बैठकर राय की कि गोचर भूमि की सीमा की सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनायी जाए। इसीलिए आज भूमिपूजन किया गया है। स्वयं उन्होंने तथा अनेक गौ प्रेमियों ने इसको सुरक्षित और विकसित करने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है। इस दौरान मौजूद लोगों ने गोचर की सुरक्षा और विकास के लिए 51 लाख रुपये की घोषणा भी की। इस मौके पर बृजनारायण किराडू, देवकिशन चांडक, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, रामकिशन आचार्य, सूरजप्रकाश राव, प्रधान लालचंद आसोपा, सूरज प्रकाश राव, सुनील बांठिया, अजित सिंह सिसोदिया, प्रेम लेगा हंसराज, भैराराम, भूराराम, मघा दास, मन्नू सेवग, महावीर सिंह, विजय उपाध्याय, भगवती प्रसाद गौड़ सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी, गौसेवियों ने अपना तन मन धन से सहयोग देने की बात कही।