एसीबी की कार्रवाई : सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाधिकारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार




बीकानेर, 08 जून (सीके न्यूज)। राजस्थान के बीकानेर में एंटी करेप्शन ब्यूरो [एसीबी] ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी कमल कुमार गोयल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी राजेश गोयल की फर्म श्री जगदम्बा इण्ड. द्वारा मेडिकल कॉलेज को सप्लाई किए गए खाली ऑक्सीजन सिलेण्डर के भुगतान कुल राशि 63 लाख 50 हजार रुपए का एक प्रतिशत के हिसाब से 64 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर आज 50 हजार रुपए रिश्वत के आरोपी कमल कुमार गोयल ने लिए। ट्रेप अधिकारी पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार थे वहीं टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह, राजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, कृष्णमोहन, अनिल कुमार व प्रेमाराम शामिल थे। पूनिया ने बताया कि आरोपी के पहनी हुई पेंट की जेब से रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए बरामद किए गए। इससे पहले परिवादी द्वारा एसीबी में 7 जून को ही शिकायत की गयी थी। परिवादी के 63 लाख रुपए व शेष भुगतान 3 लाख 50 हजार के भुगतान की एवज में 1 प्रतिशत के हिसाब से 64 हजार रुपुए की मांग की गयी थी।