बीकानेर, 2 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूर्णतया सतर्क है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। भाटी ने बुधवार को इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पीबीएम अस्पताल में आयोजित डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि संस्था द्वारा 400 डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन पीबीएम अस्पताल को भेंट किए। इससे पूर्व कोलायत विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोरोइड, पल्स ऑक्सीमीटर तथा सेनेटाइजर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी सरकार और प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी। मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने कोरोना की पहली लहर बेहतर प्रबन्धन की मिसाल कायम की। दूसरी लहर में भी हमारे सामने अनेक चुनौतियां थींए इनके बावजूद हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स, भामाशाहों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के समर्पण से इस पर भी प्रभावी अंकुश लग रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों से आज जिला और उपखण्ड ऑक्सीजन उपलब्धता की दृष्टि से आत्मनिर्भर हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 50 हजार ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर खरीदे गए हैंए जो जिलों में भेजे जा रहे हैं। वहंी जिले में भी एक दर्जन से अधिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, डॉ बी.के.गुप्ता, डॉ संजय कोचर, डॉ हरनीत सिंह सिद्धु, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ तनवीर मालावत, डॉ चन्द्र शेखर मोदी, यूथ रेडक्रॉस के अक्षय खत्री, रेंवती रमण कल्ला, एमपी सिंह, डॉ अनीस सहित अनेक मौजूद रहे।
इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 400 डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन पीबीएम अस्पताल को भेंट