दो हजार लोगों को बांटा प्रतिकारवर्धक प्रवाही रेडिमिक्स काढ़ा, मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोविड फंड में दिए 25 हजार




बीकानेर, 02 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट, मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला एवं मोहता धर्मशाला के ट्रस्टीगणों विरेन्द्र मोहता, राजेंद्र मोहता, शशि मोहता, नील रतन मोहता, आशीष मोहता, गिरिराज मोहता और रमेश मोहता की प्रेरणा से बीकानेर में श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायन शाला की ओर से 10 मई को शुरू किया गया रेडिमिक्स प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़े के वितरण का कार्य बुधवार को संपन्न हुआ। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता को मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री कोविड फंड में 25,000/- रू का चैक प्रदान किया गया। इससे पूर्व 25 मई को इसी फंड के लिए ट्रस्ट द्वारा 25,000/- का चैक राज्य के वरिष्ठ केबीनेट मंत्री डॉ बी डी कल्ला के मार्फ त दिया गया था। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि नगर निगम, बीकानेर के सभी अस्सी वार्ड के सफाई कर्मियों को उनके पार्षद के माध्यम से रेडिमिक्स काढ़े का वितरण किया गया। सभी पार्षदों को भी काढ़े और अवलेह का वितरण किया गया। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी काढ़े व च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया। इसी के साथ पुलिस कर्मियों को भी काढ़े व च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला और मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सदैव समाज सेवा में तत्पर रहते हैं। पुरोहित के मुताबिक इस रेडिमिक्स काढ़े की लगभग 2000 सीरप वितरित की गई है। पुरोहित ने कहा कि 10 मई से अब तक चले इस अभियान में वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी, शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल, एडवोकेट विनोद जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर जाजड़ा व किशनलाल गेधर ने उल्लेखनीय सहयोग दिया है।