बरसात से पूर्व नालों की सफाई पर सक्रिय नगर निगम, महापौर Sushila Kanwar ने ली सुध, नाला सफाई और निर्माण के आदेश







Bikaner बरसात से पहले नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों की सफाई के निर्देश महापौर सुशीला कंवर द्वारा जारी किए जा चुके हैं। इस संबंध में नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम दिन रात बड़े एवं खुले नालों की सफाई का कार्य कर रहा है। लगातार निगम संसाधनों एवं कर्मचारियों द्वारा इन नालों की सफाई एवं शिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है। आज महापौर सुशीला कंवर पार्षद निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता पवन बंसल, सहायक अभियंता नजीर गौरी, कनिष्ठ अभियंता श्यामसुंदर व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा, सीवरेज प्रभारी ज्ञान प्रकाश बारासा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इन नालों के निरीक्षण पर रही। महापौर सुबह 10 बजे पूरी टीम के साथ वार्ड 56 चूना भट्टा के पीछे स्थित नाले पर पहुंची जहां निगम संसाधनों से नाले की सफाई का कार्य जारी था। नाला लंबे समय से क्षतिग्रस्त है जिससे आमजन को आए दिन कठिनाइयों तथा नाले का कीचड़ बाहर आने जैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नाला खुला होने की वजह से कई बार पशु गिर जाने तथा रिहायशी लोगों के गिर जाने का भय रहता है। महापौर ने निरीक्षण के दौरान खुले एवं क्षतिग्रस्त नाले को लेकर अभियंताओं से चर्चा की तो ज्ञात हुआ की उक्त नाला यूआईटी क्षेत्राधिकार में है तथा यूआईटी में बजट ना होने के कारण मरम्मत एवं निर्माण में असक्षम है । जिस पर महापौर ने संज्ञान लेते हुए आमजन के हित में निगम बजट से नाला के मरम्मत तथा कवर निर्माण के निर्देश दिए। 

महापौर ने बताया की बरसाल से पहले चल रहे नाला सफाई के कार्यों का आज निरीक्षण किया जा रहा है । वार्ड 56 में स्थित यूआईटी के इस नाले की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है लगभग 5 से 6 फीट गहरा यह नाला क्षतिग्रस्त है तथा खुला है । जिस वजह से पशु गिर जाने तथा जनता की सुरक्षा की दृष्टि से भी भयावह है। यूआईटी के पास बजट ना होने के कारण यह नाला लंबे समय से क्षतिग्रस्त है । शहर में स्वच्छता एवं आमजन की सुरक्षा निगम का प्राथमिक कर्त्तव्य है । इसलिए अभियंताओं को आगामी 3 दिनों में तकमीना बनाकर बरसात से पूर्व नाला मरम्मत तथा कवर करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम का पूरा प्रयास रहेगा की इस बार बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई हो जिससे आमजन को बरसात के समय  कोई समस्या न हो।


आमजन से की स्वच्छता की अपील

महापौर के निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में मोहल्लेवासी मौके पर आए तथा महापौर को कचरे एवं नाले की समस्या से अवगत करवाया। जिस पर तुरंत संज्ञान लेकर महापौर ने कचरा उठवाने के आदेश दिए तथा नाले की समस्या का बरसात से पूर्व सम्पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया। महापौर ने एक बार पूर्ण सफाई के बाद मोहल्लेवासियों से भविष्य में सड़कों पर कचरा न फैलाने की अपील की ।जिस पर मोहल्लेवासियों ने महापौर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कचरा न फैलाने की बात कही।



वार्ड 72 में नाले का निरीक्षण किया

बरसात से पूर्व चल रही नालों की सफाई कार्य के निरीक्षण पर निकली महापौर वार्ड 72 में सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने स्थित नाले पर पहुंची जहां निगम संसाधनों से नाले की सफाई का कार्य जारी है। महापौर ने नाले के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र नाला सफाई कर सफाई के साथ शील्ट उठाने के भी निर्देश दिए। 

महापौर के निरीक्षण के दौरान  स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


वार्ड 3 में महापौर ने नाला सफाई का निरीक्षण किया

महापौर दिन भर नाला सफाई के निरीक्षण पर रही। वार्ड 3 सुजानदेसर में चल रहे नाला सफाई पर पहुंची महापौर ने पूरे नाले का निरीक्षण किया। नाले की सफाई हो चुकी है जिसके शील्ट उठाने का कार्य किया जा रहा है । महापौर ने संबंधित अधिकारियों को शील्ट के साथ नाले के दोनो तरफ हो रहे झाड़ एवं अन्य कचरे को हटाने के निर्देश दिए। पार्षद राजेश कच्छावा ने महापौर का बरसात से पूर्व सुजानदेसर के सबसे बड़े नाले की सफाई के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पार्षद राजेश कच्छावा, मुकेश पंवार तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।