MLA BIHARILAL BISHNOI : ऑक्सीजन के मामले में बीकानेर की नोखा सीएचसी होगी आत्मनिर्भर, 45 लाख की लागत से लगाएंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट




बीकानेर, 5 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा उपखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोष से नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई  45 लाख की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाएंगे। उन्होंने बुधवार को कलेक्टर नमित मेहता व जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश से मिलकर अनुशंसा पत्र सौंपा। विधायक बिश्नोई ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर के कहर ने प्रशासन द्वारा किए गए समस्त चिकित्सकीय प्रबंधको को कमत्तर साबित कर दिया है। जिला प्रशासन, पीबीएम अस्पताल प्रशासन, प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे प्रबंधन भी नाकाफ ी साबित हो रहे है। ऐसे में दो रोज पहले कलेक्टर से हुई वार्ता के अनुसार उपखण्ड स्तर की सीएचसी को ऑक्सीजन के मामले में जो की वर्तमान में सबसे जरूरी मेडिसिन है आत्मनिर्भर बनाना समय की मांग है ताकि जिला अस्पताल पर भी बोझ कम हो सके। विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा की सीएचसी जिसे इस बजट में जिला अस्पताल का दर्जा मिला है में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने व प्रत्येक बैड तक ऑक्सीजन सप्लाई एसेम्बली लगाने हेतु विधायक कोष से 45.32 लाख की अनुशंसा जारी की है। जिसमें 40 लाख स्मार्ट ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट  लगाने एवं 5.32 लाख ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई असेंबली सेटअप हेतु जारी किए। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट 400 एलपीएम या 25 एम3 प्रति घण्टा क्षमता का होगा जो प्रतिदिन पर्याप्त दबाव में 40 बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई करेगा। विधायक बिश्नोई अब तक 1 करोड़ वैक्सीनेशन, 27.41 लाख उपकरण खरीदने एवं 45.32 लाख ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु कुल 172.73 लाख की अनुशंसा जारी कर चुके है।