डिफेंस ऑनलाइन ओपीडी की राजस्थान में 'ईसंजीवनीओपीडी' eSanjeevaniopd.in शुरु




बीकानेर, 11 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। विश्वव्यापी महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बेकाबू होने के बीच मेें भारतीय सेना की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय सशस्त्र सेना ने राजस्थान में डिफेंस ऑनलाइन ओपीडी 'ईसंजीवनीओपीडी' eSanjeevaniopd.in की शुरुआत की है जिसमें सेना के सेवानिवृत्त डॉक्टर ऑनलाइन परामर्श के लिए उपलब्ध होंगे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि 'ईसंजीवनीओपीडी' eSanjeevaniopd.in भारत सरकार का प्रमुख टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है जिसे सेंटर फोर डॅवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डैक) मोहाली, भारत सरकार के तत्वावधान में विकसित किया गया है और यह बहुत ही अच्छी तरह से काम कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म किसी भी भारतीय नागरिक को मुफ्त परामर्श प्रदान करता है। तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 कोरोना मामलों में वृद्धि के साथ 'ईसंजीवनीओपीडी' पर लॉगइन होकर राजस्थान के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र के लोग कंसलटेंसी का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि पहले यह ओपीडी सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा प्रदान कर रहा था लेकिन अब इस चिकित्सा शाखा ने राजस्थान में भी सामान्य नागरिक रोगियों के लिए इस ओपीडी को शुरु किया है। ऑनलाइन कंसलटेंसी मेें घरों में रहकर (एकांतवास) में कोरोनाकाल में क्या किया जाए सहित अनेक छोटी-मोटी बीमारियों पर ऑनलाइन ही जवाब दिया जाएगा।