जिला उद्योग संघ चलाएगा ब्लैक फंगस के विरूद्ध जागरुकता अभियान, ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला ने किया पोस्टर विमोचन










बीकानेर, 23 मई। बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा ब्लैक फंगस के विरूद्ध आमजन को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को संघ के रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय में इसके पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान डाॅ. कल्ला ने कहा कि ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया है तथा संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना से रिकवर हुए लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, जिससे लक्षण वाले मरीजों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। इन टीमों द्वारा आॅक्सीजन थेरेपी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ब्लैक फंगस के इलाज के लिए प्रदेश के 20 अस्पतालों को अधिकृत किया गया है। इनमें बीकानेर का पीबीएम अस्पताल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग संघ द्वारा इसके प्रति जागरुकता से उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। संस्था द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक जागरुकता का यह संदेश पहुंचाया जाए।

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी पोस्टर, हाॅर्डिंग और बैनर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान सलीम सोढा, डाॅ. प्रकाश ओझा, विनोद गोयल, निर्मल पारख, राजकुमार पचीसिया, अशोक बिठू, किशन मूंधड़ा तथा मनमोहन गहलोत आदि मौजूद रहे।