बीकानेर विकास मंच द्वारा वार्ड में किया सैनेटाइज, कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन पैकेट वितरित




बीकानेर। नव बीकानेर विकास मंच के बैनर तले 'स्वच्छ बीकानेर स्वस्थ बीकानेर' के उद्देश्य के तहत वार्ड 51 में सैनेटाइज मंगलवार को किया गया। मंच के प्रमोद खत्री ने बताया कि चौतीना कुंआ, महात्मा गांधी रोड़ सहित अनेक एरिया में मंच कार्यकर्ताओं द्वारा सैनेटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सिमीटर नींबूलाइजर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही संक्रमित मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन के पैकेट सुबह व शाम को वितरित किये जा रहे हैं। ये भोजन के पैकेट 14 दिनों तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टीम नव बीकानेर विकास मंच में मोनू मोदी, तनवीर खान, अय्यान खान, वीशल खान, राजा पंडित, इवान अहमद, जयराज, भनिडा, श्याम मोदी, मालजी मोदी, रामकुमार व्यास, लोकेश ने भी सहयोग किया।