बीकानेर, 28 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। हजरत सय्यद जमालशाह पीर (रह) दरगाह जामसर के गद्दीनशीन सय्यद पीर महबूब शाह का शुक्रवार को इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में उनके सैकड़ों मुरीदों में शोक छा गया। कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए गमगीन माहौल में दरगाह परिसर जामसर में पीर साहब को सुपुर्दे खाक किया गया। उनके जनाजे में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी फरमान अली शामिल थे। पीर साहब के जानशीन सय्यद पीर इरफान शाह ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए कुल की फातेहा शनिवार दोपहर 2:30 बजे जामसर में उनके निवास पर होगी।
पीर महबूब शाह के इंतकाल से सैकड़ों मुरीदों में छाया शोक, मकसूद अहमद भी शामिल हुए जनाजे में