बीकानेर का गौरव : देश की चौथी सबसे बड़ी केनरा बैंक के ईडी बने बृज मोहन शर्मा




बीकानेर, 19 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर मूल के बृज मोहन शर्मा को भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके देश की चौथी सबसे बड़ी केनरा बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर [ईडी] बनाया है। विदित रहे कि बृज शर्मा वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक के सीजीएम पद पर गुडग़ांव में पदस्थापित थे। बीकानेर के लिए यह गर्व की बात है कि इस शहर का लाडला आज इतनी बड़ी पोस्ट पर आसीन हुआ है। नोटिफिकेशन जारी होते ही बीकानेरवासियों में हर्ष का माहौल बन गया है और बधाइयों की होड़ लग गई है। सीए एम.के.चूरा, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद से जुड़े सुरेंद्र कुमार व्यास, रमक झमक संस्था के प्रहलाद ओझा 'भैरु' सहित अनेकजनों ने उनको बधाई प्रेषित की है।