उच्च शिक्षामंत्री भाटी बोले बीकानेर में ; कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के प्रति आमजन को सजग जरुरी




बीकानेर, 31 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया व ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्रों व आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सालय स्टॉफ को पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क, पल्स आक्सी मीटर सहित आवश्यक संसाधनों का वितरण किया। भाटी ने इस दौरान कोर कमेटी के सदस्यों का आह्वान किया कि किसी भी मिशन या मकसद की कामयाबी उसके जमीनी स्तर के जिम्मेदार व्यक्तियों पर निर्भर करती है। इसलिए प्रत्येक घर-गाँव-ढाणी तक पहुँचकर जनता को इस महामारी के प्रति सतर्क करें। उन्होंने चिकित्सा स्टॉफ  व ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे की जानकारी ली और इसकी प्रभावी क्रियान्विति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड.19 के संक्रमण के नियंत्रणए कोविड प्रबंधन, घर घर सर्वे, हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने विभिन्न लक्षित समूहों के टीकाकरण की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि घर-घर हैल्थ सर्वे के दौरान बीपी व शुगर से शरीर में होने वाले रोगों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएं। उन्होंने कहा कि आई एल आई सर्वे के कारण ही कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण किया जा सका है, अत: इस सर्वे को और अधिक गंभीरता से करना होगा। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल किट की उपलब्धता की स्थिति को जाना तथा संदिग्ध मरीजो के स्वास्थ्य की जांच करवाने के निर्देश संबंधित चिकित्सा स्टॉफ  को दिए। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर ग्रामीणों को सजग रहने का संदेश दिया और कोविड संक्रमण की रोकथाम और तीसरी लहर पर नियंत्रण की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारी व कोर कमेटी से संवाद किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार हरि सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार बीकानेर सुमन शर्मा, बीकानेर विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा, ब्लॉक सीएमओ डॉ अनिल वर्मा, ब्लॉक प्रोग्रामर मैनेजर ऋषि कल्ला सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद थे।