अग्रवाल की बीकानेर शहर के व्यापारियों व उद्योगपतियों से अपील, टीकाकरण वित्तीय सहयोग प्रदान करें






CK NEWS/CHHOTIKASHI, BIKANER औद्यागिक वाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के जिला सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने बीकानेर शहर के व्यापारियों व उद्योगपतियों से अपील की है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल बीकानेर इकाई द्वारा प्रारंभ किए गए टीकाकरण वित्तीय सहयोग अभियान के माध्यम से  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला की अपील पर टीकाकरण वित्तीय सहयोग में ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सहयोग कर इस महा अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग उद्योगपतियों ने हमेशा ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों में सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए हमेशा समाज के हर वर्ग की मदद की है. रमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा टीकाकरण हेतु जो विशेष खाता खुलवाया गया है उस खाते में ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सहयोग करें जिससे इस धनराशि का उपयोग 18 से 44 वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए किया जा सके उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ अपने पूरे वित्तीय संसाधन झोंक कर वर्तमान संकट काल में जनता की मदद कर रही है अतः व्यापारी व उद्योगपतियों का भी यह दायित्व बनता है कि वह हमेशा की तरह इस अभियान में जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सहयोग करें अग्रवाल ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इस तरीके के सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यक्रमों को हाथ में लेकर सरकार की मदद करनी चाहिए।