भारतीय रेल के बीकानेर मंडल में लगेगा मेडिकल ऑक्सिजन का प्लांट : केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने साझा की जानकारी



बीकानेर, 3 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय रेलवे में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोशियल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग सवा दो लाख लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और जल्द ही बीकानेर में कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष को मजबूती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने नगरवासियों से आह्वान किया है कि सावधान रहें, सुरक्षित रहें। सफाई, दवाई, कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई।