स्वामी संवित् सोमगिरीजी महाराज को दी भू समाधि, विमर्शानंदगिरी गद्दीनसीन-सिद्धीकुमारी ने किया तिलक






बीकानेर, 19 मई। स्वामी संवित् सोमगिरीजी महाराज की बुधवार को बैकुंठी निकालकर भू समाधि दी गयी। शिवबाड़ी मठ के स्वामी विमर्शानंद महाराज के अनुसार आश्रम परिसर के अंदर ही बाकायदा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सारी रस्में निभायी गयीं। मूल रुप से इंजीनियर रहे सोमगिरीजी महाराज का मंगलवार रात्रि को कोरोना से निधन हो गया था। वे पिछले कई दिनों से पहले निजी अस्पताल व बाद में पीबीएम अस्पताल परिसर में इलाज ले रहे थे। साथ ही बीते दिनों ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात की थी। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर लगभग पूरे शहर में शोक छा गया। 20 नवम्बर 1994 को शिवबाड़ी मठ (श्री लालेश्वर महादेव मंदिर) के अधिष्ठाता पद पर बिठाया गया। उधर सोमगिरीजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची पूर्व क्षेत्र से विधायक सिद्धीकुमारी ने सोमगिरीजी महाराज के शिष्य विमर्शानंदगिरीजी को शॉल ओढ़ाया, तिलक कर शिवबाड़ी मठ की गद्दी पर बिठाया।