बीकानेर कलक्टर मेहता ने लिखा पांच जिलों के कलक्टर को पत्र, कोविड मरीजों को यहां रैफर नहीं करें








बीकानेर, 1 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पांच जिलों चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर कलक्टर को कोविड मरीजों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल रैफर नहीं करने को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण पीबीएम अस्पताल अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर रहा है। शनिवार को भी आपके जिले के कई कोविड मरीज पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। लेकिन से अब आपके जिले से आने वाले कोविड मरीजों का इलाज हेतू लेने में अस्पताल असमर्थ रहेगा। आप अपने जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को निर्देशित करें कि आपके जिले के मरीजों को बीकानेर की अस्पताल में रैफर नहीं करें।बीकाने र पहुंचकर अस्पताल में एडमिशन नहीं मिलने के कारण मरीजों को अत्यधिक अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मेहता ने इस पत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी सम्बन्धितों को भी सूचित किया है।