सीके न्यूज/छोटीकाशी, बीकानेर। कोरोनाकाल के इस विकट समय में टीम डिप्टी मेयर राजेन्द्र पँवार के नेतृत्व में लगातार चल रहे सेवा कार्यों की कड़ी में आज जरूरतमन्द परिवारों के लिए सूखी खाद्य सामग्री के 50 पैकेट वितरित किये गए जिसमें टीम डिप्टी मेयर के रामशरण मिश्रा, पूर्व पार्षद उमेश कच्छावा, महावीर मारू, सुरेन्द्र खडग़ावत, तरुण कुमार, पवन, पंकज, मुकेश, अजय, धनराज, मानसिंह, कार्तिक, रामचन्द्र बिशनोई, आशीष सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इससे पहले भी बीते दिनों कोरोना काल में मूक एवं निराश्रित पशु पक्षियों के लिये श्री जोहड़बीड भैरवनाथ मंदिर में स्थित गौशाला में चारे, पानी एवं पक्षियों के चुग्गे डलवाया गया। रास्ते के गोचर में पक्षियों के लिए पालसीये, चुग्गा एवं पानी की व्यवस्था करवाई गई। इस अवसर पर टीम उपमहापौर के सदस्य रामशरण मिश्रा, सुरेंद्र खडग़ावत, तरुण गहलोत, अजय गहलोत, खुशीराम द्वारा निश्वार्थ सेवा दी गयी।