तेरापंथ के महासूर्य को आध्यात्मिक तपोधन समर्पित.. / 60वें जन्मोत्सव पर तेयुप इंदौर अनेक त्याग, तपस्याएं की भेंट








इन्दौर। तेरापंथ युवक परिषद, इन्दौर हमेशा आचार्य परंपरा के शुभ आशीष से कुछ नया करने को लालाहित रहती है। इसी क्रम में परम् पावन गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमणजी के इन्दौर पदार्पण के पूर्व व जन्मोत्सव पर तेरापंथ युवक परिषद इन्दौर ने क्रमशः तपोधन गुरुदेव के श्री चरणों में समर्पित किया। 1 जनवरी 2021 से अनवरत क्रम जारी रहा। इसके तहत 141 दिवस में 233 उपवास की भेंट के साथ ही जन्मोत्सव पर 60 किशोर एवं युवाओं ने 60 उपवास के साथ-साथ विभिन्न प्रत्याख्यान की भी अपने आराध्य गुरुदेव के श्रीचरणों में भेंट समर्पित किये। प्रत्येक 60 सामायिक, नवकारसी, पोरसी, रात्रि भोजन त्याग, एकासन, नमस्कार महामंत्र जप, स्वाध्याय, मौन, जमीनकंद त्याग, 60km मार्ग सेवा आदि के प्रत्याख्यान भी एक वर्ष के लिए समर्पित किए।

उक्त महनीय कार्य के लिए वर्तमान युवक परिषद अध्यक्ष प्रकाश बैद, मंत्री विकास घोड़ावत ने कहा युवाओं के सकारात्मक सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि इंदौर जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष भूरामल सुराणा व सुरेश सुराणा का समय समय पर मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हुआ।