बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य त्रिलोकी कल्ला की प्रेरणा से श्री चन्द्रप्रकाश गहलोत मेमोरीयल ट्रस्ट की तरफ़ से 6 माह की गुडयि़ा नूर फातिमा जो एक बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ के टीके की आवश्यकता है, के इलाज हेतु 21000 की धनराशि का सहयोग किया गया। अभिषेक गहलोत ने बताया कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भाई फरमान कोहरी को उन्होंने चैक सुपुर्द किया। भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा किसी भी ज़रूरतमंद को चिकित्सकीय इलाज हेतु पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
'नूर' के इलाज के लिए त्रिलोकी कल्ला की प्रेरणा से श्री चंद्रप्रकाश गहलोत मेमोरियल ट्रस्ट ने किया 21 हजार धनराशि का सहयोग
• ChhotiKashi Team

