बीकानेर, 2 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में रविवार को कोरोना संक्रमण से 15 जनों की मौत हो गयी। वहीं लिए गए 3043 सैम्पल में से 864 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए तो 794 डिस्चार्ज किए गए। पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना ने की। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक्टिव केस 8919 है जिसमें पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में 897 भर्ती है। नौ कंटेनमेंट जोन बीकानेर सिटी, नोखा, कोलायत, नापासर, लूनकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक, मोमासर, खाजूवाला बनाए गए हैं तो 257 माइक्रो कंटेनमेंट बनाए गए है। 8013 होम आइसोलेशन में है।
बीकानेर में कोरोना वायरस से 15 की मौत, आज आए 864 पॉजिटिव वहीं 794 डिस्चार्ज