बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से 'कॅाविड-19 के विरूद्ध अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय में आयोजित की गयी। उक्त बैठक सचिव, मनोज कुमार गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में हुई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर से प्राप्त पेम्पलेट्स व पोस्टर सहज दृश्य स्थानों पर लगवाये जावें व आमजन को वितरित कर प्रचार प्रसार किया जावेें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिये जागरूक किया जावे। इसके लिये जागरूकता कार्यक्रमों व शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जाएगा। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक यातायात दीपचंद, मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ विभाग से आर.सी.एम.एच.ओ, डॉ. राजेश गुप्ता, पैनल अधिवक्ता चतुर्भुज सारस्वत व एन.जी.ओ प्रतिभा तिवाड़ी सहित अनेक मौजूद रहे।
कोरोना संक्रमण से बचाने टास्क फोर्स चलाएगी जागरूकता अभियान, एडीजे गोयल ने दी विविध जानकारी