रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा तेनात कर्मयोद्धायों हेतु शर्बत एवं नाश्ते की व्यवस्था !








Bikaner रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया 19 अप्रेल से जन अनुशासन पखवाड़े के आरम्भ से ही हम सभी लोग अपने अपने घरों में परिवार के साथ आनंद मय छण व्यतीत कर रहे हैं, वही दूसरी ओर पुलिस कर्मी दिन रात एक कर के पूरे शहर की सुचारू व्यवस्था हेतु कार्यरत हैं। इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा इन भाइयों के लिए नाश्ते एवं शरबत की व्यवस्था की गई है। प्रकल्प संयोजक विनय हर्ष एवं नितेश स्वामी ने बताया की जहां एक तरफ कड़ाके की गर्मी में कोरोना कर्मयोद्धाओं के शरीर से हर मिनट पसीने की बुंदे टपक रही हो एवं धूल भरी आँधियाँ चल रही हो वहीं दूसरी ओर निरंतर कार्यरत पुलिस प्रशासन के भाइयों द्वारा पूरे बीकानेर शहर की सुचारू व्यवस्था रखी जा रही है। क्लब सदस्यों द्वारा व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज करने हेतु शर्बत एवं नाश्ते की व्यवस्था अलग-अलग टीम बना कर शहर के अनेक चोराहों, मोहल्ला एवं गलियों में कार्यरत पुलिस के जवानो तक करवायी गयी। विदित रहे कि रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर पिछले वर्ष देश में लगे प्रथम लाक्डाउन से ही कोरोना से जंग जीतने हेतु अनेक सेवा प्रकल्प में अपने अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है ,इसके अंतर्गत सदस्यों द्वारा मिशन जीवन रक्षा - प्लाज़्मा डोनेशन ड्राइव, राशन सामग्री वितरण जेसे अनेक प्रकल्प कर सामाजिक सरोकार के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास कर रहा हैं।