गणगौर पूजन जारी






बीकानेर। होली के दूसरे दिन से शुरु होने वाला गणगौर पूजन 16 दिनों तक चलता है और अष्टमी के दिन शाम को लड़कियां गवर व ईश्वरजी को पानी पिलाती है। 16 दिन के बाद बीकानेर में 3 व चार जगह मेला भी भरा जाता है। गायत्री मंदिर के पास गणगौर पूजन के दौरान छोटी बच्चियों एकता, कीतिका ने पानी पिलाया।