बीकानेर की नोखा जेल से फरार पांच बंदियों में से दो बंदियों को हनुमानगढ़ पुलिस ने पंजाब बॉर्डर से दबोचा



बीकानेर, 23 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा जेल से फरार हुए दो बंदियों को बीकानेर रेंज की हनुमानगढ़ पुलिस ने पंजाब बॉर्डर से दबोच लिया है। पुलिस महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने इस खबर की पुष्टि की है। हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने सैल्यूलर पर बताया कि दोनों फरार बंदियों सुरेश और सलीम को पंजाब बॉर्डर से डीएसटी और संगरिया पुलिस थाने की टीम ने पकड़ा है। दोनों बंदियों को पकडऩे वाली टीम मेें डीएसटी टीम के शाह रसूल, सुरेंद्र, नरेंद्र, अमित तथा संगरिया थानाधिकारी विजय मीणा के साथ थाने का जाब्ता शामिल था। जानकारी में रहे कि मंगलवार देर रात्रि ढ़ाई बजे बीकानेर रोड़ पर स्थित उप कारागार से पांच कैदी फरार हो गए थे उनमें से दो को पकड़ लिया गया है। घटना की जानकारी के बाद तुरंत ही दासोत जयपुर से नोखा के लिए रवाना हो गए और विभिन्न टीमों का गठन किया जिसका नतीजा यह निकला कि दो दिनों में दो कैदी पुलिस की पकड़ में आ गए।