कोविडकाल में घर बैठे लोगों को 'मनोरंजन' करवा रहे केबल ऑपरेटर्स ने कलेक्टर से की 'पास' की डिमांड





बीकानेर, 25 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। कोविडकाल में लोगों का घर पर रहना जरुरी है की देश-प्रदेश की सरकारें गाइडलाइन पालना करवा रही है। ऐसे में घर बैठे मनोरंजन का साधन बन रहा केबल टीवी नेटवर्क ऑपरेटर्स को कभी भी लाइन बंद होने की स्थिति में बाहर निकलने के लिए पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है। केबल टीवी ऑपरेटर्स एसोसिएशन का एक शिष्टमण्डल रविवार को कलेक्टर से मिलकर स्थितियां स्पष्ट की और पास जारी करवाने की मांग की ताकि व्यवधान न हो। एसोसिएशन के संरक्षक उपेंद्र आचार्य ने बताया कि केबल ऑपरेटर्स इंटरनेट प्रोवाइडर कार्य अति आवश्यक कार्य की श्रेणी में रखा गया है, परन्तु बीकानेर पुलिस द्वारा कार्य करने के दौरान रोका जाता है । आपरेटर्स को कभी भी लाईन बंद होने की परिस्थिति में लाईन शुरू करने जाना पड़ता है, वह सभी अपनी जान की परवाह किये बगैर करोना वॉरियर की तरह लोगों को घर में बैठने के लिए लगातार 'मनोरंजन' जारी रहे और इस समय में आम व्यक्ति घर पर रुककर अपना समय व्यतीत कर सके। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना भी हो सके। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश आचार्य ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दी गयी सभी गाईडलाइन का पालन कर के काम किया जाएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष हेमलता वर्मा ने बताया कि सभी केबल ऑपरेटर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कार्य करें।