बीकानेर में संतों के सानिध्य में कोरोना कर्मवीर सम्मान




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। योगी विलासनाथ, योगी ओमनाथ के सानिध्य में यहां केदारनाथजी की गुफा में कोरोना कर्मवीर सम्मान से नवाजने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर योगी विलासनाथजी ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान देश व राज्य के सामने एक विकट समस्या खड़ी थी लेकिन राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, नर्सिंगकर्मी, चिकित्सक समेत तमाम सरकारी विभाग के अलावा समाजसेवी, पत्रकारों ने भी सही समय पर हमें कमजोर नहीं पडऩे दिया। न केवल कोरोना कर्मवीरों ने भोजन, मास्क, सैनिटाइजर वितरण किया बल्कि सामाजिक जागरुकता लाने में भी अहम् योगदान दिया। आज हम कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करके अच्छा महसूस कर रहे हैं। योगी ओमनाथजी ने कहा कि जरूरतमंदों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए लोगों के दिन-रात आगे बढ़कर मदद की। कई लोग महीनों तक अपने बच्चों व परिवार से दूर रहे। इस त्याग एवं समर्पण भाव के बल पर ही कोरोना संकट का मजबूती से सामना किया गया। इस मौके पर चोरजी भागी दादी सेवा समिति व भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रवीण सुल्तान, प्रेस फोटोग्राफर रामरतन मोदी, नरसिंह सेवा समिति के बृजरतन तिवाड़ी, मनोज पडि़हार सहित अनेक कोरोना कर्मवीरों का माल्यार्पण करते हुए शॉल ओढ़ाया गया और सम्मान किया गया।