दो सरकारी स्कूलों के कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतू भूमि पूजन किया हल्दीराम ग्रुप ने : रोहित जोशी, एडीईओ बोड़ा सहित अनेक रहे मौजूद








बीकानेर, 13 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। हल्दीराम ग्रुप द्वारा बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर और गुरुद्वारा स्कूल में कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु भूमि पूजन मंगलवार को किया गया। निदेशालय के सीएसआर विभाग के मुखिया दिलीप परिहार ने बताया कि दोनों स्कूल में 2-2 करोड़ का कार्य किया जाएगा। कुल मिलाकर 14 कमरों का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। हल्दीराम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित जोशी ने पूजन किया। इस दौरान परियोजना निदेशक दिलीप परिहार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा, प्रधानाचार्य दिलीप हर्ष, श्रीमती शशि कटारिया मय स्टाफ  उपस्थित रहे। एडीईओ सुनील बोड़ा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ  से हल्दीराम ग्रुप का धन्यवाद ज्ञापित किया।