अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पद पर शांतिलाल पोरवाल का निर्विरोध निर्वाचन




 

बेंगलूरु। यहां गांधीनगर स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति की वार्षिक साधारण सभा आयोजित हुई, जिसमें आय-व्यय के ब्यौरे, गत बैठक की रिपोर्ट व प्रतिवेदन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी वर्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया के बाद संगठन मंत्री पद से सेवारत शांतिलाल पोरवाल का नए अध्यक्ष पद पर उल्लास के साथ निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मंगलाचरण एवं अणुव्रत गीतिका से शुरु हुई सभा में सभी का स्वागत वर्तमान अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड ने किया। उन्होंने अणुव्रत विश्वभारती से प्राप्त निर्देशों की जानकारी साझा की। संगठन मंत्री शांतिलाल पोरवाल ने गत बैठक की रिपोर्ट का वाचन किया। मंत्री छत्तरसिंह सेठिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व कोषाध्यक्ष पारसमल भंसाली ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। उपाध्यक्ष देवराय सोनी ने अणुव्रत आचार संहिता पर अपनी बात कही। पूर्व अध्यक्ष रामलाल गन्ना, सहमंत्री प्रवीण बोहरा, वसंता देवडा व चंद्रशैखरैया सहित तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष बद्रीलाल पितलिया, माणकचंद संचेती, हरकचंद ओस्तवाल, अशोक पितलिया, सुमित्रा बरडिया, आशा सेठिया, विनय बैद तथा रमेश दक ने भी अपने-अपने विचार रखे। वार्षिक साधारण सभा के बाद आगामी अध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव अधिकारी राजेंद्र बैद व उपचुनाव अधिकारी जितेंद्र घोसाल ने अध्यक्ष पद के लिए कन्हैयालाल चिप्पड, शांतिलाल पोरवाल, ललित बाबेल तथा रुपचंद देसरला के नामांकन पत्रों की पुष्टि की। चारों प्रत्याशियों के विचार विमर्श एवं सदन की अनुमति से शांतिलाल पोरवाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पोरवाल को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सत्कार किया। पोरवाल ने भी सभी का आभार जताया।