बीकानेर में कोरोना से दुनिया को बचाने का दिया संदेश, विश्व पृथ्वी दिवस पर बनाई 900 वर्ग फुट की पेटिंग




बीकानेर, 22 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को जूनागढ़ के आगे विशाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता का सन्देश दिया। स्काउट के सीओ जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 900 वर्ग फुट की पेटिंग में पृथ्वी का चित्र बनाकर कोरोना महामारी से बचाने में सहयोग का संदेश दिया गया। चित्रकार एवं स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित के निर्देशन में रविप्रकाश, कृष्ण कुमार गोदारा, कंवरराम, हर्षित स्वामी, रुद्र स्वामी, कपिल सुथार सहित 45 रोवर रेंजर ने मिलकर छह घन्टे में यह पेंटिंग बनाई। जन अनुशासन पखवाडा के तहत जनजागरूकता के संदेश 'नो मास्क नो मूवमेंट' को मुख्य तौर पर दर्शाया गया। साथ ही 'दो फीट की दूरी मास्क है जरूरी' का संदेश भी लिखा गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की महत्ता को लोग समझ रहे है, इसलिये अधिकाधिक पौधारोपण का सन्देश भी पेंटिंग के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि धरती हमारी जननी है, विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी का इसके संरक्षण हेतु संकल्पित होना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग को कम करने के उपाय हमें निरन्तर करने चाहिए। नियमित पौधारोपण करें और इनकी देखभाल करें। इस अवसर पर सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, लीडर ट्रेनर धनवन्ती विश्नोई, स्काउटर डा. विनोद चौधरी, गाइडर सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।