बीकानेर, 29 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को 822 नए कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि लिए गए कुल 2779 सैम्पल में से सुबह 607 तथा शाम को 215 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं वहीं आज 42 रिकवर हुए हैं। उधर कलेक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर मरीजों की बढ़ती संख्या एवं ऑक्सीजन की बढ़ती हुई मांग के दृष्टिगत मरीजों को समुचित ऑक्सीजन औषधियां व अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुचारु रखने हेतू सतत् पर्यवेक्षण करने के क्रम में पीबीएम अस्पताल एवं जिला मुख्यालय के अन्य राजकीय अस्पतालों मं प्रभारी अधिकारी के तौर पर नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी को प्रभारी व प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामि को सह प्रभारी तुरंत प्रभाव से लगाया है और निर्देशित किया है कि वे पीबीएम एवं जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन, औषधियां व अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के क्रम में अधीक्षक, सम्बन्धित चिकित्सकों/कार्मिकों से समन्वय रखते हुए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बीकानेर में 822 नए कोरोना संक्रमित, रिकवर हुए 42