हड़ताल के कारण बीकानेर से 8 लाख लीटर डीजल व साढ़े तीन लाख लीटर पेट्रोल का राजस्व नुकसान







बीकानेर, 10 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर समस्त राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों ने शनिवार को सांकेतिक हड़ताल में एक दिन पेट्रोल पंप बंद रखे। इसी क्रम में बीकानेर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बीकानेर जिले के समस्त पंप बंद रहे। बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के सचिव अनिरुद्ध ने बताया कि नो सेल नो परचेज की पालना जिले के करीब 250 पंपों ने आज पूर्णतया बंद रखी। बंद को सफल बनाने में जिला एसोसिएशन की स्टीयरिंग कमेटी मेें सूरतसिंह राजवी, शंकर सहारन, जयदेव शर्मा, मान सिंह राठौड़, नवरत्न शर्मा, सुमित धुुसा, पवन बोरा, कैलाश गेदर, अमित शर्मा, हेमसिंह, मोहित धारीवाल, नरेंद्र कल्ला, अमित सांखला, जोगिंदर सिंह यादव, संग्राम सिंह राठौड़, कृष्णा नायक, पवन चांडक द्वारा अहम् भूमिका निभाकर हड़ताल सफल बनाने में सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि आज की हड़ताल के कारण बीकानेर जिले के 8 लाख लीटर डीजल एवं साढ़े तीन लाख लीटर पेट्रोल का राजस्व नुकसान हुआ है। हड़ताल मुख्यत: राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स जो कि पड़ौसी राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है, उसे पड़ौसी राज्यों की बराबर करने हेतू की गयी थी। उन्न्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर 25 अप्रेल से अनिश्चितकालीन बंद प्रस्तावित है। हड़ताल मेें समस्त ऑयल कंपनीज जिनमें आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, नायारा एवं रिलायंस के समस्त पंप शामिल थे।