रंजना कोचर वीतराग पथ की ओर अग्रसर : 6 मई को पालीतना में होगी दीक्षा, घर-घर हो रहा अभिनंदन






बीकानेर [ck news chhotikashi]। कोचरों के चौक की निवासी रंजना कोचर सुपुत्री राजेन्द्र-मधु कोचर वीतराग पथ की ओर अग्रसर होने जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि 30 वर्षीय रंजना को 6 मई 2021 को पालीतना तीर्थ धाम में दीक्षा प्रदत्त की जाएगी। कोचर ने बताया कि दीक्षा का मार्ग आसान नहीं है, काफी संघर्ष के बाद इस मार्ग की ओर कोई बढ़ सकता है। रंजना ने 11 वर्ष पूर्व ही दीक्षा लेना ठान लिया था। माता-पिता ने अपनी दुलारी को दीक्षा की आज्ञा प्रदान नहीं की। गुरु कृपा व प्रबल इच्छाशक्ति के चलते अब रंजना कोचर वीतराग पथ की ओर निकल चुकी हैं। सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि दीक्षा से पहले  दीक्षार्थी को  जैन समाज बन्धु अपने घर आमंत्रित करते हैं और  चरणों को जल व दूध से धोकर माला पहना कर श्रीफल देकर  उनका स्वागत किया जाता है। दीक्षार्थी रंजना का भी इसी तरह घर-घर अभिनन्दन हो रहा है। दीक्षार्थी रंजना के कुमकुम की थाली में पगलिए करवाए जाते हैं। जैन धर्म की जय जयकार के साथ ही दीक्षार्थी अमर रहे दीक्षा लेने वालों को धन्यवाद जैसे शब्दों का उच्चारण करते हैं।

Popular posts
दुर्गादास व्यास संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में, मिली घुमंतू परिवारों की बड़ी जिम्मेदारी
Image
दाढ़ी भी बदल सकती है आपकी किस्मत : ज्योतिषाचार्य प्रितम
Image
गठिया रोग से डरें नहीं, उपचार संभव : पीबीएम अस्पताल दे रहा गठिया रोग से निजात दिलाने में बेहतर नतीजे : डॉ लियाकत अली गोरी
Image
जल्द ही केरोसीन मुक्त होगा राजस्थान, डूप्लीकेसी पर अंकुश लगेगा वन नेशन वन राशन कार्ड से : IAS Naveen Jain
Image
स्वामी केशवानन्द जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजली कार्यक्रम / महान शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा : प्रो.आर.पी.सिंह
Image