बीकानेर में कोरोना से आज फिर चार की मौत, 403 कोरोना संक्रमित आए सामने



बीकानेर, 19 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में आज फिर कोरोना से चार की मृत्यु होने के समाचार मिले है। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 1527 कुल सैम्पल में से 403 संक्रमित रोगी सामने आए है।