बीकानेर, 18 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में कोरोना संक्रमित तीन जनों की रविवार को मृत्यु हो गयी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन तीन लोगों की मृत्यु हुई है उसमेें नापासर निवासी 70 वर्षीय मदनगोपाल, लालमदेसर नगर निवासी 77 वर्षीया मीरा देवी तथा बीकानेर निवासी 47 वर्षीया चैनी देवी शामिल है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 18 अप्रेल तक कुल 63501 सैम्पल लिए गए है उसमें 2929 कोरोना संक्रमित हुए हैं और 519 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में एक्टिव केसेज 2464 है। उन्होंने बताया कि रविवार को 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं 30000 कोवीशील्ड तो 9000 कोवैक्सीन डोज लेकर डॉ अभिषेक चिरानिया व पायलट बाबूलाल की टीम जयपुर से आई है। स्टोर प्रभारी देवीलाल ने वाक इन कूलर में सजाई है।
बीकानेर में कोरोना से तीन की मृत्यु, वर्तमान में एक्टिव केसेज 2464