बीकानेर, 21 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों में 22 अप्रेल से 6 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार ग्रीष्मावकाश अवधि में समस्त शिक्षक अलर्ट मोड में रहेंगे। आपातकालीन परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा कर्तव्यबद्ध किए जाने की स्थिति में सम्बन्धित शिक्षक को प्रदत्त निर्देशों की पालना करनी होगी। आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश अवधि में कोरोना सम्बन्धी ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को राजस्थान सेवा नियम-92 (बी) के तहत सम्बन्धित सक्षम अधिकारी कलक्टर/एसडीएम के सत्यापन पर नियमानुसार उपार्जित अवकाश का लाभ देय होगा। साथ ही कोविड ड्यूटी हेतू वर्तमान में दायित्वबद्ध शिक्षक सक्षम अधिकारी जिला कलक्टर/एसडीएम की अनुमति उपरान्त ही ग्रीष्मावकाश का उपभोग कर सकेंगे।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के आदेश : स्कूलों में 22 अप्रेल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
• ChhotiKashi Team
