बीकानेर : अप्रेल-2021 महीने में 3201 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए-89 की मृत्यु, 12030 कोरोना पॉजिटिव




बीकानेर, 30 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर पिछले 30 दिनों (अप्रेल माह-2021) में कोरोना संक्रमण से 3201 मुक्त हुए हैं वहीं 89 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है साथ ही 12030 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार सांय 6 बजे तक जारी रिपोर्ट में यह पुष्टि की गयी है। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को भी 7 जनों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। जिस फरवरी और मार्च महीने में कोरोना संक्रमण से एक की भी मृत्यु नहीं हुई  और जनवरी महीने में केवल एक जने को इस संक्रमण ने अपने काल का ग्रास बनाया था लेकिन केवल इस महीने में ही यानि 30 दिनों में 89 जनों को कोरोना लील गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 50, 588 सैम्पल लिए गए थे जिसमें 12030 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। उधर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीकानेर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चल रहे जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं भीड़भाड वाले क्षेत्रों में एडवाइजरी की पालना की समझाइश की गई एवं वाहनों पर स्टीकर चस्पा किए गए। मुख्य कार्यक्रम जस्सूसर गेट क्षेत्र में आयोजित हुआ। जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में सात राज बटालियन के एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट.गाइड के रेंजर.रोवर प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान प्रमुख दुकानों, एटीएम, पेट्रोल पंपों आदि पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पेम्पलेट्स तथा ऑटो रिक्शा और अन्य चौपहिया वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए पोस्टर लगाए गए। इस दौरान एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर हितेश शर्मा, अंडर ऑफि सर तुषार बजाज, सर्जेंट गणेश गिरी, हेमलता, इंद्रजीत, नमोनारायण, दिनेश, आदित्य, श्रवण सिंह मौजूद रहे। जोशी ने बताया कि शुक्रवार को बारह टीमों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर समझाइश की गई।