बीकानेर से मय स्कार्पियो वाहन के गिरफ्तार हुआ फलोदी जेल से 16 कैदी फरार करवाने वाला मुख्य सूत्रधार





बीकानेर, 11 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में जोधपुर जिले के फलोदी उपकारागृह से 16 कैदी फरार होने के मामले में कैदी फरार करवाने वाला मुख्य सूत्रधार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसपी जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने रविवार को बताया कि 5 अप्रेल को फरार हुए 16 कैदीयों को फरार कराने, विभिन्न लग्जरी वाहनों द्वारा ले जाने वाला मुख्य साजिशकर्ता मनीष कुमार सारण बिश्नोई पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर को बीकानेर जिले के बज्जू पुलिस थाना फूलासर से दस्तयाब किया है। कयाल ने बताया कि 16 कैदी फरार होने के मामले के बाद रेंज बीकानेर, जोधपुर व अजमेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवायी गयी तथा मौके पर तुरन्त पहुॅच हालात से अवगत होकर समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फरार हुये कैदियों को दस्तयाब करने हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। इस घटना पर पुलिस थाना फलोदी में मुकदमा नम्बर 135/2021 जुर्म धारा 224, 332, 353, 147, 225, 120बी भादस में दर्ज होकर अनुसंधान प्रारम्भ किया।


एएसपी जैसलमेर विपिन चंद शर्मा के नेतृत्व में मुलजिम को पकड़ा

अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विपिनचंद शर्मा के नेतृत्व में अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील कुमार पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार, वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी, थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया सहित जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण व जैसलमेर स्पेशल टीम के साथ टीम गठित की गयी। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से कैदी फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार, षडय़न्त्रकर्ता मुलजिम मनीषकुमार सारण पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर के बारें में सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार कर पहचान की गयी। रविवार को अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विपिन चंद व राजेश ख्यालिया थानाधिकारी फलोदी द्वारा फूलासर थाना बज्जू बीकानेर से उक्त मुलजिम को दस्तयाब किया गया।


इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत

उक्त घटना का पर्दाफाश कर मुख्य साजिशकर्ता व सहयोगी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीम प्रभारियों के साथ बस्ताराम, खुशालचंद, मुकेशबीरा, श्रवणकुमार, दमाराम, देवाराम, चिमनाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपाल, सेठाराम, भगवानाराम, नरेशकुमार, रमेशकुमार, ओमाराम, सुरेश डूकिया, खुमाणाराम, महेन्द्रकुमार, गिरार्ज मीणा, जीयाराम, भवंरलाल, रामसिंह, मामराज, शंकरलाल, राकेश, हिम्मतसिंह व महेन्द्र को पुरूस्कृत किया जायेगा।