एमएफजेसीएफ का 'जीना इसी का नाम है' कार्यक्रम 11 अप्रैल को शाम 5 बजे से, पोस्टर रिलीज




जयपुर। अंगदान मुहिम के लिए काम करने वाली, गुलाबी शहर जयपुर की अग्रणी संस्था एमएफजेसीएफ अपने जज़्बे को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नये से नये कार्यक्रम करती है। इसके सभी सदस्य अंगदान की जागरूकता के लिए कोई न कोई नया प्रयास करते रहते हैं। इसी क्रम में गीतों भरी शाम का एक कार्यक्रम 'जीना इसी का नाम है' आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती भावना जगवानी जो कि एमएफजेसीएफ की कन्वीनर हैं, ने अंगदान के अपने ऑफिस से इसके पोस्टर का लोकार्पण किया। जिसमें सदस्य दीपक टाटिया, प्रबोध जैन, रेनू सिंह व अमर सांगवान साथ रहे। इस गीतों भरी शाम को पेश किया जा  रहा है। एमएफजेसीएफ केफेस बुक पेज पर भी लाइव इसी रविवार यानि 11 अप्रैल को शाम 5 बजे से किया जाएगा।