Bikaner, CK NEWS/CHHOTIKASHI: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम ने महिला दिवस के रंग महापौर के संग कार्यक्रम का आयोजन किया | नगर निगम में आयोजित इस कार्यक्रम महापौर सुशीला कंवर के निर्देशन में अनूठी पहल करते हुए विभिन्न कार्यक्षेत्रों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं का सम्मान किया साथ ही डे-एनयुएलएम् परियोजना के तहत बने 25 स्वयं सहायता समूहों को रिवोल्विंग फण्ड (अनुदान राशी) के रूप में 10,000 प्रति स्वयं सहायता समूह के चेक वितरित किये | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुश्री सुनीता जी चौधरी , होम साइंस कॉलेज डीन श्रीमती विमला विश्वनाथ , आयुक्त ए एच गौरी, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही मौजूद रहे |
कार्यक्रम में सबसे पहले सम्मान स्वरुप 21 महिलायें प्रथम महिला ऑटो चालक कौशल्या देवी, बिजनेस वुमन ज्योति गौरी, कलाकार मिट्ठू मेहरा, डॉक्टर ज्योति सिरोही, समाज सेविका पूनम जोशी, रजनी कालरा, सविता गौड़, प्रवीण शर्मा, किरण सोनी, केंसर हॉस्पिटल में निस्वार्थ सेवा दे रही सुधा पारीक, ब्लैक बेल्ट सोनिका सेन, मनभरी बानो, पुष्पा पुरोहित,सीमा देवी, निगम राजस्व अधिकारी कंचन राठौड़, कनिष्ठ अभियंता गीता यादव, सुमन सारण, स्थापना प्रभारी धन्नी कुमारी, हेल्पलाइन कर्मचारी नगमा, सफाईकर्मी कांता देवी, बुल्ली देवी, का सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में 25 स्वयं सहायता समूहों को प्रतीकात्मक रूप से चेक वितरित किये गए | डे-एन्युएलएम् परियोजना के अंतर्गत इन स्वयं सहायता समूहों को यह चेक अनुदान राशी के रूप में दिए गए | डे-एनयुएलएम् प्रबंधक श्री ब्रिज किशोर राणा तथा नीलू भाटी ने बताया की इन स्वयं सहयता समूहों को इस वित्तीय सहायता के साथ स्व-रोजगार एवं आत्मनिर्भर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा साथ ही आगामी दिनों माननीय महापौर जी के निर्देशानुसार पिंक ऑटो योजना के द्वितीय चरण में 10 पिंक ऑटो वित्तपोषित करवाए जायेंगे |
महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा की महिला दिवस पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए की हम महिलाओं को अग्रसर करने हेतु समान अवसर उपलब्ध करवाएं साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आत्मसंबल करने के लिए प्रोत्साहित करें | महापौर ने कहा की आज देश की वित्त मंत्री से हमारे जिले की प्रथम महिला ऑटो चालक तक महिलायें हर कार्यक्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं | महापौर ने कहा की महिलायें खुद को कम या कमजोर न आंके हम महिलायें मजबूत हैं और इसी मजबूती से आगे बढती रहेंगी तथा किसी भी महिला को इस पथ पर अग्रसर होने के लिए मेरी जरूरत हो तो मैं सदैव उनके लिए तत्पर हूँ |
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में बिज़नस वीमेन श्रीमती ज्योति गौरी ने अपने संघर्ष एवं कामयाबी के बारे में विस्तार से बताया और कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं से वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होने की सलाह दी | श्रीमती गौरी ने महापौर का आभार जताते हुए आगामी दिनों में इसी तरह महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाने का निवेदन किया |
कार्यक्रम में पार्षद परमेश्वरी देवी , सुमन छाजेड, विनोद धवल, पुनीत शर्मा, रामदयाल पंचारिया, बजरंग सोंखल, शिवचंद पड़िहार , उपायुक्त पंकज शर्मा , निगम के आला अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे | इस अवसर पर निगम द्वारा निगम की महिला सफाईकर्मियों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था की गयी | कार्यक्र का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया |