IRCTC आईआरसीटीसी की भारत दर्शन ट्रेनें हुई फुल, अगली ट्रेन 1 अप्रेल को चलने वाली भी लगभग फुल



बीकानेर, 26 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय रेलवे के उप विभाग भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम [आईआरसीटीसी] की सभी भारत दर्शन ट्रेनें फुल हो चुकी है यहां तक कि 1 अप्रेल को चलने वाली ट्रेन भी लगभग फुल है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कोरोना काल खत्म होने से पहले ही लोगों ने इसे खत्म मान लिया है और धार्मिक यात्राओं का रुझान इस कदर बढ़ा है कि आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही सभी भारत दर्शन यात्राएं फुल बुक हो चुकी है। गत माह ज्योतिर्लिंग यात्रा, 14 फरवरी को दक्षिण दर्शन यात्रा तथा 1 मार्च को जाने वाली पुरी-गंगासागर यात्रा पूर्णतया बुक हो गई थी। गुर्जर के अनुसार यात्राओं के प्रति अच्छे रुझान मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह वाली पूरी-गंगासागर यात्रा तो मात्र 6 दिन में ही फुल बुक हो गई थी। इसकी अधिक मांग को देखते हुए इसी यात्रा को पुन: 1 अप्रैल को चलाने का निर्णय लिया गया और इस ट्रेन की भी सभी नॉन एसी फुल हो चुकी है और एसी में मात्र 95 सीट्स बची है। वहीं 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पुरी, गंगासागर, गया, वैद्यनाथ धाम की यात्रा करवाएगी। ट्रैन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उबलब्ध हो जाएगी। बीकानेर संभाग के इच्छुक यात्री व्हाट्सएप्प नम्बर 9001094705 पर यात्रा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।