महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन एवं पश्चिमीबंगाल में त्रिशंकु सरकार / आचार्यश्री ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी ने की भविष्यवाणी




 संजय जोशी 


मोहनखेड़ा (मध्यप्रदेश)। विश्व विख्यात मोहनखेड़ा तीर्थ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष, जैन संत एवं गच्छाधिपति आचार्यश्री ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी मसा. ने अपनी नियमित की जाने वाली भविष्यवाणी में कहा है कि महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन होगा, वहीं आगामी दिनों में पश्चिमी बंगाल में त्रिशंकु सरकार बनेगी। आचार्यश्री की इस भविष्यवाणी से प्रारंभिक तौर पर राजनीतिक उथल-पुथल के साथ ही मानवीय समाज में भी बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं। आचार्यश्री ऋषभचंद्रसुरीश्वरजी की भविष्यवाणी के अनुसार गुरु ग्रह 6 अप्रैल 2021 मंगलवार रात दो बजे गजकेशरी योग को तोड़ता हुआ कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। ग्रहों की चाल को देखे तो इससे देश-विदेश में राजनीतिक परिस्थितियों में बदलाव होगा। अप्रैल से अगस्त तक अतिसारी गुरु ग्रह कुंभ में रहकर महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल, बिहार, असम, तमिलनाड़ू सहित मध्यप्रदेश के शासक मुख्यमंत्री व सत्ताधारी दलों को जनता व स्वयं के विधायकों की वजह से सत्ता से दूर होना पड़ सकता है। आचार्यश्री ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा कि जो लोग स्वयं को विद्रोह और असंतोष पर नियंत्रण रख पाएंगे वे स्वयं को बचाने में कामयाब होंगे। कुंभ मेले में वर्षा, गर्मी, आंधी-तूफ़ान की स्थितियां रहने की संभावना भी है। महाराष्ट्र में बीमारी फैलने के साथ ही नेतृत्व परिवर्तन के चलते 'राजा' बदल जाएगा। बंगाल में त्रिशंकु सरकार के आसार बन रहे हैं। देश के अनेक हिस्सो में लोगों को आंधी-तूफान, बर्फबारी, ओलावृष्टि, भूकंप जैसी प्राकृतिक विपदाओं का सामना करना पड़ेगा। कोराना रोग भी भयजनक परिस्थितियों का निर्माण जरुर करेगा, लेकिन मृत्युदर एक प्रतिशत तक रहेगी। विश्व के भारत सहित चार देशों के राष्ट्रीय ध्वज बड़े नेताओं के अवसान से झुकेंगे।