श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट ने किया समर्पित नारियों का सम्मान







Bikaner {CK NEWS/CHHOTIKASHI} : बीकानेर विश्व महिला दिवस पर श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट एवं आयु मंत्रा आरोग्यधाम के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्क्रष्ट  कार्य करने वाली महिलाओ का  सम्मान समारोह  आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी व अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रचना भाटिया , ट्रस्ट अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता , डॉ विमला धुकवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का महिला दिवस ट्रस्ट उन महिलाओं को समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहा है जिन्होंने कोरोना जैसी विषम  परिस्थिति में परिवार और समाज के दायित्व को बखूबी  निभाया ।ट्रस्ट अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है ऐसी महिलाओं को सम्मानित करके जिन्होंने अपनी प्रसिद्धि की कोई चाह नही रखी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी ने बताया कि मेने ADM सिटी रहते हुए बीकानेर की आम महिलाओं को जिस तरह सेवा कार्य करते हुए देखा , में अचम्भित रह  गयी और में हृदय से आभारी हूं ।विशिष्ट अतिथि रचना भाटिया ने कहा कि महिलाएं हर परिथिति  में अपने दायित्वों को शिद्दत  से निभाती आयी है । कार्यक्रम की अद्यक्षा करते हुए  डॉ विमला धुकवाल  ने आगंतुक अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा किआज यह आयोजन महिलाओं के अदम्य साहस और समर्पित भाव , मानवता की सेवा के लिए किये कार्यो के लिए सम्मानित करने के लिए किया गया है। ट्रस्ट उपाध्यक्ष मगन चांडक ने कहा सिस्टर चन्द्रकला शर्मा , उषा सिंघल, मंदाकिनी जोशी, रजनी कालरा, लक्ष्मी राठी , गायत्री श्रीमाली को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित कर ट्रस्ट गौरवान्वित महसूस कर रहा है।इंदु शर्मा ,रमेश शर्मा, सुनीता श्रीमाली भी उपस्तिथ रहे ।