धन की श्रेष्ठ गति दान है : डॉ जगदीश / नागालैंड में हेल्प इंडिया फाउंडेशन का भव्य आयोजन










 नागालैंड। यहां के टूरिस्ट प्लेस हॉल में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व मदद के क्षेत्र में विश्व स्तरीय संस्थान हेल्प इंडिया ऑनलाइन का मेगा सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हेल्प इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध को भी मानव सेवा हेतु ज्ञान प्राप्ति के बाद भी वापस आना पड़ा, क्योंकि जीवन का प्रमुख कार्य मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि ईस्ट और वेस्ट के मिलने से इंडिया बेस्ट स्वरूप में आता है, इसको भी डॉ पारीक ने बारीकी से सभी को समझाया। कार्यक्रम में हेल्प इंडिया के प्रीवेंटिव हेल्थ चेयरमैन डॉ राजा सिंह ने हेल्थ केयर और प्रीवेंटिव हेल्थ के अंतर को बताया। साथ ही लोगों को जीवन में अपनी हेल्थ को एसेट रुप में कैसे काम में लेना है वह भी बतलाया। रामप्रसाद पांडा व सुजॉय मोदक ने संस्थान की आइडियोलॉजी व डीएमआइटी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आकाशी एन जिमोमी प्रेसिडेंट इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल, डॉ.आपू चैन, मिस्टर कसीबो कीमा, सिंगर आकिम टी जमीर, मिसेज मोघाटोली सोउ, मिस अथरीला रोचिल, मिस्टर असीबो छपी, मिस अहोली व असेला संघटम तेनोग्राफर भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। 

कियेसी रोचील, जेपीए जाखा, प्रोफेसर कायनअली ने संस्था के बारे अपने-अपने विचार रखे।