बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। जयपुर रोड़ स्थित बीएसएफ वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन [बावा] की ओर से संचालित संगिनी शॉप को आम लोगों के अवलोकनार्थ खोल दिया गया है। यहां आम जनता भी आकर खरीदारी कर सकती है। बावा की प्रेसीडेंट अम्बिका राठौड़ ने बताया कि इस संगिनी शॉप पर 200 से अधिक उत्पाद बीएसएफ जवान, अधिकारियों की पत्नि द्वारा बनाया जाता है। जिसे हेंडमेक [हाथों से बनाया सामान] भी कह सकते हैं। गुरुवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धीकुमारी भी इस संगिनी शॉप का अवलोकन करने पहुंची और यहां हेंडमेक उत्पाद देखकर बोलीं 'वैरी नाईस'। इस मौके पर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, नरपत सेठिया सहित अनेक बावा सदस्याएं, बीएसएफ अधिकारीगण मौजूद थे। इसी संगिनी शॉप के पास एक सेल्फी पॉईंट भी बनाया गया है जहां वेपन के साथ फोटो शूट किया जा सकता है।
बावा द्वारा संचालित 'संगिनी' का अवलोकन कर एमएलए सिद्धीकुमारी बोली 'वैरी नाईस'