बेंगलूरु। जैन जागृति महिला मंच एवं गौ रक्षा सेवा समिति बेंगलूरु द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संपिङ्गे लेआउट स्थित ज्ञानज्योति ट्रस्टमें दिव्यांग-नेत्रहीन बालिकाओं के साथ सेलिब्रेट किया गया। मंच की सदस्याओं ने यहां पहुंच कर जरुरतमंद सामग्री भेंट की। मंच की प्रदेशाध्यक्ष शारदा चैधरी ने बताया कि इस दौरान मंच की पुष्पा चोपड़ा, पवनी बाफना, मंजू खांटेड, कलाबेन शोभावत आदि सदस्याएं भी साथ रहीं। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के लिए राशन सामग्री, बेकरी, बिस्कुट, फल आदि भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन ज्ञानज्योति की एक बालिका का जन्मदिन होने पर यहां केक काटकर व उपहार आदि भेंट किए गए।
जैन जागृति महिला मंच ने ज्ञानज्योति में मनाया महिला दिवस